Page Loader
एशिया कप 2023: भारत का पहला मैच बारिश में धुला, जानिए कैसे मिलेगी सुपर-4 में जगह
बारिश में धुला मुकाबला (तस्वीर: X/@ICC)

एशिया कप 2023: भारत का पहला मैच बारिश में धुला, जानिए कैसे मिलेगी सुपर-4 में जगह

Sep 02, 2023
10:32 pm

क्या है खबर?

पल्लेकेले स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला बारिश में धुल गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 266 रन पर सिमट गई। जवाब में बारिश के चलते पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दिया गया है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को हराया था। 3 अंकों के साथ टीम सुपर-4 में पहुंच गई है।

गणित

भारत को ऐसे मिलेगी सुपर-4 में जगह

भारत को अगर सुपर-4 में जगह बनानी है तो उन्हें अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल को या तो हराना होगा या उस मुकाबले को भी रद्द कराना होगा। अगर भारत नेपाल को हराता है तो उसके 3 अंक होंगे और टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। अगर मैच रद्द होता तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। ऐसे में ग्रुप-A में पाकिस्तान के 3, भारत के 2 और नेपाल का 1 अंक होगा। शीर्ष 2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेगीं।

प्रदर्शन

पहली बार एशिया कप खेल रही नेपाल टीम

भारत अगर अपने दूसरे मुकाबले में हार जाता है तो फिर वह सुपर-4 में जगह नहीं बना पाएगा। हालांकि, इसकी संभावना न के बराबर है। नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार एशिया कप खेल रही है। भारत और नेपाल के बीच 4 सितंबर को पल्लेकेले स्टेडियम में भिड़ंत होगी। इस मुकाबले में भी बारिश के आसार हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान का सामना नेपाल से हुआ था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हराया था।