Page Loader
एशिया कप 2023: भारत क्रिकेट टीम के पहले 2 मुकाबलों से बाहर हुए केएल राहुल 
केएल राहुल एशिया कप के पहले 2 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं (तस्वीर: X/@ICC)

एशिया कप 2023: भारत क्रिकेट टीम के पहले 2 मुकाबलों से बाहर हुए केएल राहुल 

Aug 29, 2023
01:35 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट को लेकर भारत के लिए बड़ी खबर सामने आई है। चोट के कारण पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल को बड़ा झटका लगा है। वह एशिया कप के पहले 2 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की जानकारी दी है। राहुल को निगल की समस्या है जो अभी तक दूर नहीं हुई है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

हिस्सा 

यो-यो टेस्ट में राहुल ने नहीं लिया था हिस्सा 

एशिया कप से पहले खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट किया गया था। राहुल खराब फिटनेस के कारण इस टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब उनके टीम में ना होने से भारत की परेशानी बढ़ गई है। पहले 2 मैच में राहुल की जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। बैकअप बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को टीम का हिस्सा बनाया गया है।

श्रीलंका

भारतीय टीम के साथ श्रीलंका नहीं जाएंगे राहुल 

राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ श्रीलंका नहीं जाएंगे। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बैंगलोर में ही रहेंगे। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों के लिए 4 सितंबर को उनकी चोट को फिर से देखा जाएगा। मुख्य कोच द्रविड़ ने राहुल को लेकर कहा, "हमारे साथ उनका सप्ताह बहुत अच्छा रहा। वह चोट से अच्छी तरह से उभर रहे हैं। NCA उनकी अच्छी देखभाल कर रहा है। पहले 2 मुकाबलों में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।"

अय्यर

श्रेयस अय्यर खेलने को हैं तैयार 

श्रेयस अय्यर को लेकर द्रविड़ ने कहा, "श्रेयस पूरी तरह से फिट हैं। वह टीम के सभी मानकों पर खरे उतरे हैं। हमने जो कैंप लगाया था वहां उन्होंने खूब बल्लेबाजी और फील्डिंग की है। वह एशिया कप के सभी मैच खेलने को तैयार हैं।" लगभग 8 महीने के बाद अय्यर टीम में वापसी कर रहे हैं। वनडे में नंबर-4 पर इस खिलाड़ी ने 20 मुकाबले खेले हैं और 47.35 की उम्दा औसत के साथ 805 रन बनाए हैं।

घाटा

राहुल के ना होने से टीम को कितना घाटा होगा?

राहुल वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के मजबूत स्तंभ बने हुए थे। नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए उनके आंकड़े कमाल के हैं। उन्होंने 18 मुकाबलों में 53 की औसत से 742 रन बनाए हैं। ऐसे में उनके ना होने से भारतीय टीम के मध्यक्रम को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। राहुल अलग-अलग तरह के शॉट खेलकर रन बटोरते हैं। इसलिए नंबर-5 पर वह ज्यादा सफल रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अब तक 18 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसकी 18 पारियों में उन्होंने 55.64 की उम्दा औसत के साथ 779 रन बनाए हैं। उन्होंने 32 कैच लपके हैं और 2 स्टंप आउट किए हैं।