LOADING...
एशिया कप 2023: वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन? 
केएल राहुल एशिया कप की टीम में वापसी कर रहे हैं (तस्वीर: X/@ICC)

एशिया कप 2023: वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन? 

Aug 27, 2023
06:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में वापसी करने जा रहे हैं। वह लम्बे समय तक चोट के चलते मैदान से दूर थे। वह अपनी उपस्थिति से भारतीय टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भी वह टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

विकेटकीपर

वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?

राहुल ने वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पहला मुकाबला साल 2020 में खेला था। उन्होंने अब तक 18 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 55.64 की उम्दा औसत के साथ 779 रन बनाए हैं। 112 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ इस खिलाड़ी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वनडे क्रिकेट में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 97.61 की रही है।

नंबर-5

नंबर-5 पर कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं राहुल 

राहुल पहले वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते थे। खराब फॉर्म और भारतीय टीम की जरूरत के अनुसार वह मध्यक्रम के बल्लेबाज बन गए। वनडे में अब वह नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हैं, जहां उनका आंकड़ा कमाल का है। उन्होंने 18 मुकाबलों में 53 की औसत से 742 रन बनाए हैं। उन्होंने इस नंबर पर 99.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 32 कैच लपके हैं और 2 स्टंप आउट किए हैं।

Advertisement

एशिया कप

एशिया कप में कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?

एशिया कप क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में राहुल को 1 मैच खेलने का मौका मिला है। साल 2018 के में उन्होंने एकमात्र मैच में 60 रन की पारी खेली थी। टी-20 क्रिकेट के एशिया कप में राहुल ने 5 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26.40 की औसत और 122.22 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन रहा है। राहुल के अलावा एशिया कप की टीम में ईशान किशन भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

Advertisement

करियर

कैसा रहा है राहुल का वनडे करियर?

राहुल ने अपना पहला वनडे मुकाबला जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। राहुल ने भारतीय टीम के लिए अब तक 54 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 52 पारियों में इस स्टार खिलाड़ी ने 45.13 की शानदार औसत के साथ 1,986 रन बनाए हैं। 112 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल अपने वनडे करियर में 8 बार नाबाद भी रहे हैं।

Advertisement