
एशिया कप 2023: केएल राहुल बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल को आगामी एशिया कप के लिए चुना गया है। वह लम्बे समय तक चोट के चलते मैदान से दूर थे और ऐसे में सीधे एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
वह अपनी उपस्थिति से भारतीय टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
इस टूर्नामेंट के दौरान राहुल के पास कुछ रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा, उन पर एक नजर डालते हैं।
वनडे करियर
2,000 वनडे रन पूरे करने वाले 26वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे राहुल
राहुल ने अपना पहला वनडे मुकाबला जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 54 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 52 पारियों में उन्होंने 45.13 की औसत से 1,986 रन बनाए हैं।
इस बीच 112 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।
वह 114 रन और बनाते ही अपने वनडे करियर में 2,000 रन का आंकड़ा छू लेंगे।
करियर
अंतरराष्ट्रीय करियर में 7,000 रन पूरे करने के करीब हैं राहुल
राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूप को मिलाकर 173 मैच खेले हैं, जिसमें 37.66 की औसत के साथ 6,893 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 199 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं।
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 7,000 रन पूरा करने के करीब हैं।
वह एशिया कप 2023 में सिर्फ 107 रन बनाकर यह आंकड़ा छू सकते हैं।
नंबर-5
नंबर-5 पर खेलते हुए 1,000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं राहुल
राहुल ने अपना वनडे करियर सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरू किया था। भारतीय क्रिकेट टीम की जरूरत के अनुसार वह मध्यक्रम के बल्लेबाज बन गए।
वह वनडे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हैं, जहां उनके आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 18 मुकाबलों में 53 की औसत से 742 रन बनाए हैं।
अगर उन्हें नंबर-5 पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
आंकड़े
एशिया में खेलते हुए कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
राहुल ने एशिया में खेलते हुए 28 वनडे में 42.33 की औसत और 89.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,016 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 शतक के अलावा 7 अर्धशतक लगाए हैं।
भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं, जहां राहुल ने 3 पारियों में 28 रन बनाए हैं।
वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में राहुल ने सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 60 रन बनाए थे।