
एशिया कप 2023: जीत के बाद मुंबई पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, उमड़े प्रशंसक
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 का खिताब जीतने का बाद भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को तड़के मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची। ऐसे में प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज आदि नजर आए।
एशियाई चैंपियन टीम अब कुछ दिन आराम करेगी, इसके बाद 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
प्रदर्शन
50 रन पर सिमटी थी श्रीलंका टीम
निर्णायक मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया।
कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (6/21) के चलते श्रीलंकाई टीम महज 50 रन पर ढेर हो गई।
जवाब में भारतीय टीम ने 37 गेंदों में लक्ष्य को हासिल की लिया।
टीम को टूर्नामेंट में केवल एक हार, बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी।
ट्विटर पोस्ट
मुंबई पहुंची भारतीय टीम
#WATCH | Team India arrived at Mumbai's Kalina Airport after winning the #AsiaCup2023 finals against Sri Lanka.
— ANI (@ANI) September 18, 2023
India beat Sri Lanka in the Asia Cup final by 10 wickets.
(Visuals from earlier today) pic.twitter.com/hN8rX0GTnM