Page Loader
एशिया कप 2023: कुलदीप यादव ने बताई सफलता की वजह, रोहित शर्मा को दिया श्रेय
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए थे 5 विकेट (तस्वीर: X/@BCCI)

एशिया कप 2023: कुलदीप यादव ने बताई सफलता की वजह, रोहित शर्मा को दिया श्रेय

Sep 17, 2023
11:05 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (6/21) के चलते श्रीलंकाई टीम महज 50 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 37 गेंदों में लक्ष्य को हासिल की लिया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इस दौरान उन्होंने अपनी सफलता की वजह बताई।

बयान

कुलदीप ने रोहित शर्मा को दिया सफलता का श्रेय

कुलदीप ने कहा, "पिछले डेढ़ साल से अपनी लय पर काम कर रहा हूं। टी-20 में भी लंबाई काफी मायने रखती है। मैंने उस पर बहुत मेहनत की। इसका श्रेय रोहित भाई को जाता है। उन्होंने मुझे अपनी गति पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। जब तेज गेंदबाज आपको पावरप्ले में कुछ विकेट देते हैं तो स्पिनरों के लिए यह आसान हो जाता है।" प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कुलदीप को 12 लाख 46 हजार रुपये प्राइस मनी मिली।

प्रदर्शन

वनडे में कुलदीप का प्रदर्शन

कुलदीप ने 23 जून, 2017 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 89 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 86 पारियों में उन्होंने करीब 26 की औसत और 5.11 की इकॉनमी से 150 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में उन्होंने 7 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 विकेट का है।