एशिया कप 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का श्रीलंका में वनडे मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन?
एशिया कप क्रिकेट 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। इसके 4 मुकाबले पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाने हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम एशिया कप के अपने बड़े मुकाबले श्रीलंका की धरती पर खेलेगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि श्रीलंका में खेले गए वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहा है।
श्रीलंका में पाकिस्तान ने जीते हैं 34 वनडे मुकाबले
पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका की सरजमीं पर पहला वनडे मुकाबला साल 1986 में खेला था। उन्होंने अब तक श्रीलंका में 65 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 34 मुकाबलों में जीत मिली है और 27 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 4 मुकाबलों में कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया है। श्रीलंका की सरजमीं पर पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 385 रन रहा है। सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 102 रन है।
मेजबान श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?
श्रीलंका की सरजमीं पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक 41 मैच खेले गए हैं। 18 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है। 20 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 3 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच श्रीलंका में 3 मैच खेले गए हैं। 1 मैच में पाकिस्तान को जीत, 1 मैच में हार और 1 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
इन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने श्रीलंका में किया है शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान के लिए श्रीलंका में सबसे ज्यादा रन यूनिस खान ने बनाए हैं। उन्होंने 34 मैच में 34.67 की औसत से 971 रन बनाए हैं। 144 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरे स्थान पर शोएब मलिक हैं। उन्होंने 27 मैच में 38.22 की औसत से 841 रन बनाए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान के हैं। उन्होंने 7 मैच में 39.75 की औसत से 159 रन बनाए हैं।
इन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने श्रीलंका में किया है शानदार प्रदर्शन
शाहिद अफरीदी के नाम श्रीलंका की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट है। उन्होंने 31 मैच में 25.76 की औसत से 38 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 का रहा है। दूसरे स्थान पर अब्दुल रज्जाक हैं। उन्होंने श्रीलंका में 31 वनडे मैच में 26.65 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/36 का रहा है। सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद आमिर के नाम है। उन्होंने 7 मैच में 11 विकेट झटके हैं।