भारत बनाम श्रीलंका: रिजर्व डे पर भी नहीं निकला नतीजा तो कौन सी टीम होगी विजेता?
एशिया कप 2023 के फाइनल में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाने वाला निर्णायक मैच बारिश के चलते तय समय पर शुरू भी नहीं हो सका। अगर मैच रविवार को बारिश को चलते पूरा नहीं हो सका तो इसके लिए रिजर्व डे (18 सितंबर) रखा गया है। आइए जानते हैं अगर रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो विजेता का फैसला कैसे होगा।
संयुक्त विजेता होंगी दोनों टीमें
टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया। अगर मैच रविवार को पूरा नहीं होता तो सोमवार को वहीं से शुरू होगा जहां पर खत्म हुआ था। अंपायर्स की कोशिश रविवार को ही मुकाबला खत्म करने की होगी। बारिश बाधा बनी तो 20-20 ओवर का खेल कराने का प्रयास किया जाएगा। अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया तो भारत और श्रीलंका एशिया कप 2023 की संयुक्त विजेता टीमें होंगी।
कोलंबो के मौसम का हाल
मौसम बेवसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में रविवार को बादल छाए रहेंगे और 90 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। कोलंबो में कुछ जगह सुबह भी बारिश हुई थी। स्थानीय समयानुसार सुबह 10, दोपहर 1, शाम छह, रात 8 और 10 बजे आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। दोपहर में 95 प्रतिशत तक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा 2.5 मिली मीटर बारिश भी होगी। दिन का तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।