
एशिया कप 2023, फाइनल: भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता 8वां खिताब, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर अपना 8वां खिताब (वनडे और टी-20 दोनों में) जीता।
कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (6/21) के सामने श्रीलंकाई टीम महज 50 रन पर ही सिमट गई।
जवाब में छोटे से लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने दर्ज की जोरदार जीत
फाइनल मैच में श्रीलंका ने महज 12 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए। इस बीच कुसल परेरा (0), पथुम निसानका (2), सदीर समविक्रमा (0), चरित असलंका (0), धनंजय डी सिल्वा (4) और दासुन शनाका (0) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
खराब बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंकाई टीम महज 15.2 ओवर में ही ढेर हो गई।
जवाब में भारत से पारी की शुरुआत करने आए ईशान किशन (23*)और शुभमन गिल (27*) ने जीत दिला दी।
सिराज
सिराज ने झटके 6 विकेट
पारी के चौथे ओवर में सिराज ने अविश्वसनीय गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट ले लिए। उन्होंने अपने 1 ओवर में ही निसानका, समविक्रमा, असलंका और धनंजय को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद उन्होंने शनाका और कुसल मेंडिस (17) के विकेट चटकाए। सिराज ने इनमें से 3 बल्लेबाजों को बोल्ड किया।
उन्होंने अपने 7 ओवर में 21 रन देते हुए 6 विकेट लिए। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
50 विकेट
भारत के लिए सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी
सिराज वनडे में भारत की ओर से संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने केवल 29वें मैच में ही ये आंकड़ा छूआ। इतने ही मैचों में मोहम्मद शमी ने भी 50 विकेट पूरे किए थे।
भारत की ओर से सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज अजीत आगरकर के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 23 मैचों ऐसा किया था।
उनके बाद कुलदीप यादव (24) और जसप्रीत बुमराह (28) हैं।
जानकारी
श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वाले गेंदबाज बने सिराज
सिराज (6/21) अब श्रीलंकाई टीम के खिलाफ किसी वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वकार यूनिस के पिछले रिकॉर्ड (6/26, साल- 1990) को पीछे छोड़ दिया।
सिराज
सिराज ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
सिराज पारी के एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
इसके अलावा वह एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
सिराज (16 गेंद) वनडे में सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास की बराबरी की।
श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
यह श्रीलंकाई टीम का वनडे प्रारूप में दूसरा सबसे कम स्कोर है। बता दें कि 50 ओवर प्रारूप में श्रीलंकाई टीम का सबसे कम स्कोर (43/10) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2012 में आया था।
यह एशिया कप के इतिहास का भी सबसे कम टीम स्कोर है।
यह वनडे प्रारूप में खेले गए किसी खिताबी मैच का भी सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है।
यह श्रीलंकाई टीम का भारत के खिलाफ किसी वनडे में सबसे कम स्कोर है।
भारत
भारत ने जीता अपना 8वां खिताब
1984 से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्जा जमाया था।
इसके बाद भारत ने साल 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 (टी-20 प्रारूप), 2018 और 2023 (इस बार) में खिताब पर कब्जा जमाया।
भारतीय टीम इस प्रतियोगिता के इतिहास की सबसे सफल टीम है। उनके बाद 6 खिताब (1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022) के साथ श्रीलंका है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय टीम ने महज 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। यह वनडे इतिहास में भारत की किसी भी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत (263 गेंदे शेष) का नया रिकॉर्ड बन गया है।