Page Loader
एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल में फिर हो सकता है मुकाबला, जानिए पूरा गणित
17 सितंबर को खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल (तस्वीर: X/@BCCI)

एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल में फिर हो सकता है मुकाबला, जानिए पूरा गणित

Sep 12, 2023
03:01 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के तीसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 228 रन से हराया। सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम श्रीलंका और तीसरे मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ भारत के 2 अंक हैं। अगर भारतीय टीम श्रीलंका या बांग्लादेश के खिलाफ 1 या दोनों मुकाबले जीतती है तो आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी। फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से हो सकता है।

प्रदर्शन

बांग्लादेश की उम्मीदें नगण्य

सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराया था। दोनों ही टीमों के 2-2 अंक हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पहले 2 मैच में हार के बाद फाइनल की उम्मीदें नगण्य हो गई हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मुकबाले को जीतने वाली टीम फाइनल की दावेदारी मजबूत करेगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसके चार अंक हो जाएंगे और वह फाइनल में भारत से टकराएगी।

गणित

पाकिस्तान को हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा

अगर पाकिस्तान 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले में श्रीलंका को हरा देता है और श्रीलंका सुपर-4 में भारत से हार जाता है तो उसके सिर्फ 2 अंक रहेंगे और पाकिस्तान फाइनल में पहुंच जाएगा। अगर श्रीलंका-पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहता है तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। इस स्थिति में भी बेहतर रन रेट के चलते श्रीलंका को फाइनल में एंट्री मिलेगी। भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की रन रेट -1.892 है।