एशिया कप 2023: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, लिटन दास पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर
क्या है खबर?
एशिया कप क्रिकेट शुरू होने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज लिटन दास पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम को 31 अगस्त को अपना पहला मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना है।
लिटन वायरल बुखार की वजह से यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। वह बांग्लादेश की टीम के साथ श्रीलंका भी नहीं आए थे।
उनकी जगह अनामुल हक को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
झटका
क्यों बांग्लादेश के लिए है ये बड़ा झटका?
किसी भी मुकाबले में बांग्लादेश की सफलता के लिए लिटन की मौजूदगी काफी अहम होती है। वह वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। वह पहले ही ओवर से अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं।
उन्होंने 72 वनडे मैचों में 33.03 की औसत और 88.06 की स्ट्राइक रेट से 2,213 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में उनके नाम 176 की उच्चतम स्कोर के साथ 5 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं।
नजर
अनामुल हक के आंकड़ों पर एक नजर
अनामुल हक बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने पहला वनडे मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2012 में खेला था।
उन्होंने बांग्लादेश के लिए 44 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 41 पारियों में 30.59 की औसत से 1,254 रन बनाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रन है और उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। अनामुल ने बांग्लादेश के लिए आखिरी वनडे मैच 10 दिसंबर, 2022 को खेला था।
टीम
ऐसी है एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश टीम अब तक एक बार भी एशिया कप की विजेता नहीं बन पाई है। उसे 3 बार उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है। ऐसे में वह इस बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
बांग्लादेशी टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजीद हसन और तंजीम हसन।
चोट
इबादत हुसैन भी हो चुके हैं एशिया कप से बाहर
लिटन के अलावा तेज गेंदबाज इबादत हुसैन भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह अनकैप्ड तंजीम हसन को मौका दिया गया है।
इबादत पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और अब तक उनकी रिकवरी नहीं हुई है।
उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 22.90 की औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट लिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बांग्लादेश की टीम ने पिछले 5 एशिया कप में से 3 संस्करणों में फाइनल में प्रवेश किया है। टीम 2012, 2016 और 2018 में दूसरे स्थान पर रही थी। एशिया कप के वनडे संस्करण में बांग्लादेश को सिर्फ 7 मैच में जीत मिली है।