एशिया कप 2023: बाबर आजम ने बताया भारत के खिलाफ कैसे है पाकिस्तान का पलड़ा भारी
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ने वाली हैं।
कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। मुकाबले से पहले बयानबाजी का दौर जारी है।
मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि क्यों उनकी टीम भारत से बेहतर है। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाजों की तारीफ भी की।
बयान
पिछले 2 महीने से श्रीलंका में खेल रहे हैं- बाबर
बाबर ने कहा, "हम पिछले 2 महीनों से यहां श्रीलंका में खेल रहे हैं। हमने टेस्ट खेले हैं, हमने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज खेली और लंका प्रीमियर लीग (LPL) खेली। तो यह कहा जा सकता है कि हमें फायदा है।"
उन्होंने कहा, "हम हमेशा जानते थे कि हमें कितनी यात्रा करनी है। इसलिए यह महत्वपूर्ण हो गया है कि हम अपने खिलाड़ियों की देखभाल कैसे करते हैं। हमने हर चीज की अच्छी योजना बनाई है।"
बयान
बीच के ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की योजना- बाबर
बाबर ने कहा, "हमें गेंद से अच्छी शुरुआत मिलती है और हमारी योजना हमेशा बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने की होती है। हमें बीच के ओवरों में विकेटों की जरूरत है, लेकिन विकेट हमें नहीं मिल रहे हैं। आप देख सकते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे तेज गेंदबाज अंत में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह एक टीम का प्रदर्शन है। अगर कोई विफल रहता है, तो दूसरा गेंदबाज काम करता है।"
जानकारी
एशिया कप 2023 में बाबर का प्रदर्शन
बाबर एशिया कप 2023 में अब तक दूसरे सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल टीम के खिलाफ उन्होंने 131 गेंदों पर 151 रन बनाए थे। साथ ही सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 17 रन बनाए थे।