एशिया कप 2023: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में बनाई जगह, ये बने रिकॉर्ड्स
एशिया कप 2023 के छठे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 2 रन से हराते हुए सुपर-4 चरण में प्रवेश किया है। लाहौर में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291/8 का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 289 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
श्रीलंका की ओर से पथुम निसानका (41) और कुसल मेंडिस (92) ने शीर्षक्रम में अच्छी पारी खेली। निचलेक्रम में डुनिथ वेलालेज ने 39 गेंदों में 33 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए 37.1 ओवर के अंदर 292 रन का लक्ष्य हासिल करना था। इसका पीछा करते हुए अफगान टीम से मोहम्मद नबी (65) और हशमतुल्लाह शाहिदी (59) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
अपने तीसरे शतक से चूके मेंडिस
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए मेंडिस ने संभलकर बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने दिग्गज गेंदबाज राशिद खान के एक ओवर में लगातार 3 चौके लगाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने चरित असलंका (36) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। उन्होंने 84 गेंदों में 92 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
मेंडिस ने पूरे किए अपने 3,000 रन
मेंडिस ने 2016 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 108 वनडे मैचों की 105 पारियों में 30 से अधिक की औसत से अपने 3,000 रन पूरे किए हैं। वह श्रीलंका की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 18वें बल्लेबाज बने हैं। वह अपने वनडे करियर में 119 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं।
नईब ने लिए 4 विकेट
दाएं हाथ से मध्यम गति से गेंदबाजी करने वाले नईब ने दिमुथ करुणारत्ने (32) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने करुणारत्ने को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने पथुम निसानका (41) और सदीरा समरविक्रमा (3) के रूप में शीर्षक्रम के विकेट चटकाए। नईब ने अपने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर महीश तीक्ष्णा को बोल्ड करते हुए अपने 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने 10 ओवर में 60 रन दिए।
अफगानिस्तान से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने नबी
नबी ने महज 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह अफगान टीम की ओर से 50 ओवर प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक बन गया है। उन्होंने मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 26 गेंदों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पचासा पूरा किया था। उन्होंने 32 गेंदों में 65 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वह 201 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए।
एशिया कप इतिहास में दूसरी सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाली पारी
नबी ने आज 203.12 की स्ट्राइक रेट से अपनी अर्धशतकीय पारी खेली। यह वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप के इतिहास में अब तक दूसरी सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाली पारी (कम से कम 30 गेंद वाली पारियों में) बन गई है। बता दें कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाली पारी शाहिद अफरीदी ने खेली है। उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 60 गेंदों में 206.66 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे।
शाहिदी ने खेली अर्धशतकीय पारी
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 66 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 89.39 की रही। डुनिथ वेललेज ने उन्हें कसुन राजिथा के हाथों कैच आउट कराया। यह वनडे में उनका 16वां और श्रीलंका के खिलाफ दूसरा अर्धशतक है। शाहिदी ने अपने करियर में अब तक 64 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.27 की औसत और 66.93 की स्ट्राइक रेट से 1,775 रन बनाए हैं।
श्रीलंका ने सुपर-4 में बनाई जगह
श्रीलंका ने ग्रुप-B में अपने दोनों मैच जीतते हुए सुपर-4 में अपनी जगह बनाई। इस ग्रुप से बांग्लादेश पहली ही सुपर-4 में पहुंच चुकी है। वहीं अपने दोनों मैचों में शिकस्त झेलने वाली अफगानिस्तान की टीम का सफर समाप्त हो गया।