
एशिया कप 2023: अफगानिस्तान ने लाहौर में किया अभ्यास, 3 सितंबर को बांग्लादेश से होगी भिड़ंत
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले के साथ ही एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है।
टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगा।
यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए अफगान टीम ने कमर कस ली है।
पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर एक वीडियो में टीम अपने पहले मैच के लिए अभ्यास करती नजर आ रही है।
प्रदर्शन
सोमवार को पाकिस्तान पहुंची थी अफगानिस्तान टीम
अफगानिस्तान टीम सोमवार को पाकिस्तान पहुंची थी। वह अपने दूसरे मुकाबले में 5 सितंबर को श्रीलंका क्रिकेट टीम से भिड़ेगी।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें अफगानिस्तान ने 6 और बांग्लादेश ने 8 में जीत दर्ज की है।
इसके अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 10 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें श्रीलंका ने 6 और अफगानिस्तान ने 3 पर कब्जा जमाया है। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
जानकारी
न्यूट्रल वेन्यू पर आंकड़े
न्यूट्रल वेन्यू पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 4 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें अफगानिस्तान ने 1 और श्रीलंका ने 3 मैच जीते। न्यूट्रन वेन्यू पर अफगानिस्तन और बांग्लादेश की 4 बार भिड़ंत हुई। अफगानिस्तान ने 1 और बांग्लादेश ने 3 मैच जीते हैं।
ट्विटर पोस्ट
अफगानिस्तान ने शुरू किया अभ्यास
.@ACBofficials prepare for their first match of Super 11 #AsiaCup2023 in Lahore 🏏 pic.twitter.com/hP5rX2M06G
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023