एशिया कप 2023: इन 5 स्पिन गेंदबाजों पर रहेगी सभी की नजरें, जानिए आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। वनडे विश्व कप को देखते हुए इस बार का एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। आइए 5 ऐसे स्पिनरों पर नजर डालते हैं, जो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
राशिद खान - अफगानिस्तान
सफेद गेंद क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक राशिद खान से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को काफी उम्मीद होगी। श्रीलंका की धीमी पिचें निश्चित रूप से उन्हें काफी मदद करने वाली है। इस लेग स्पिनर का वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी औसत 18.52 का रहा है, जो इस प्रारूप में कम से कम 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों (टेस्ट खेलने वाले) में सबसे अच्छा है। राशिद इस समय वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं।
मुजीब उर रहमान - अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के एक और स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान एशिया कप में बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पैदा कर सकते हैं। सिर्फ 22 साल का यह खिलाड़ी नई गेंद से भी शानदार गेंदबाजी करता है। पॉवरप्ले में उनकी गेंद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। उन्होंने एशियाई धरती पर 39 वनडे मैचों में 5.11 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ 60 विकेट झटके हैं। वह अफगानिस्तान के लिए 61 मैच में 86 विकेट ले चुके हैं।
कुलदीप यादव- भारत
भारतीय टीम स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस लौट आए हैं। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने हाल ही में समाप्त हुए वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 दोनों सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। उम्मीद है कि उन्हें युजवेंद्र चहल से पहले टीम में मौका दिया जाएगा। 2 वनडे हैट्रिक लेने वाले कुलदीप ने एशियाई धरती पर 45 वनडे मैचों में 75 विकेट लिए हैं।
वनिंदु हसरंगा - श्रीलंका
श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) विश्व कप क्वालीफायर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए थे। उन्होंने लगातार 3 वनडे मैचों में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया और वकार यूनिस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। घरेलू धरती पर उन्होंने 23 एकदिवसीय मैचों में 5.08 की इकॉनमी रेट के साथ 37 विकेट लिए हैं। हसरंगा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
शादाब खान - पाकिस्तान
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान शादाब खान अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को काफी परेशान करती आई है। उन्होंने 11 से 40 ओवर के बीच 5.05 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनके 73 वनडे विकेटों में से 56 विकेट इसी दौरान आए हैं। एशियाई धरती पर उनके नाम 20 वनडे मैचों में 32 विकेट हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.94 की रही है।