Page Loader
एशिया कप 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया को हराकर दर्ज की दूसरी जीत
मेघना और शफाली ने की शतकीय साझेदारी (तस्वीर: ट्विटर/@ACCMedia1)

एशिया कप 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया को हराकर दर्ज की दूसरी जीत

Oct 03, 2022
04:29 pm

क्या है खबर?

महिलाओं के एशिया कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया को डक वर्थ लुइस (DLS) से 30 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। भारत ने पहले खेलते हुए सब्भिनेनी मेघना (69) और शफाली वर्मा (46) की पारियों की बदौलत 181/4 का स्कोर बनाया। जवाब में बारिश के खलल से मैच रुकने से पहले मलेशिया की पारी के सिर्फ 5.2 ओवरों का खेल सम्भव हो पाया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

आसानी से जीती भारतीय टीम

पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को मेघना और शफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने उम्दा शुरुआत दिलाई। दोनों ने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 47 रन जोड़े डाले। इसके बाद मेघना ने अर्धशतक पूरा किया, जबकि शफाली अर्धशतक से चूक गई। ऋचा घोष ने 33 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में जब मलेशिया ने 5.2 ओवरों में 16/2 का स्कोर बनाया था तब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और भारत को विजेता घोषित किया गया।

अर्धशतक

मेघना ने लगाया अपना पहला अर्धशतक

पारी की शुरुआत करने आई मेघना ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए शफाली के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मेघना ने 53 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का भी लगाया। अच्छी बल्लेबाज कर रही मेघना 116 के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुई थी।

शफाली

चौथे अर्धशतक से चूकि शफाली

आक्रामक बल्लेबाज शफाली अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक बनाने से चूक गई। उन्होंने 39 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वह 158 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुई। उनके अब 42 मैचों में 23.92 की औसत और 135.31 की स्ट्राइक रेट से 981 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने रनों के मामले में पाकिस्तान की नैन अबिदी (972) को पीछे छोड़ दिया है।

गेंदबाजी

भारत से दीप्ति और राजेश्वरी ने लिए विकेट

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन ओवरों में 10 रन देकर एक विकेट लिया। उनके नाम अब 71 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.36 की औसत से 71 विकेट हो गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर (70) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो ओवरों में छह रन देकर एक विकेट लिया। उनके नाम अब 38 मैचों में 46 विकेट हो गए हैं।