भारत बनाम हांगकांग: टॉस जीतकर हांगकांग की पहले गेंदबाजी, ऋषभ पंत की हुई वापसी
एशिया कप 2022 के चौथे मैच के लिए भारत और हांगकांग की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। दूसरी तरफ हांगकांग का यह पहला मैच है। भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या को आराम दिया है और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। हांगकांग की प्लेइंग इलेवन: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर और आयुष शुक्ला।
हांगकांग के खिलाफ अजेय रही है भारत
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का सामना अभी तक हांगकांग से नहीं हुआ है। हालांकि, वनडे मैचों में दो भिड़ंत हुई है और दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की है। पहली बार 2008 एशिया कप में भारत ने 256 रनों से हांगकांग को हराया था। उस मैच में सुरेश रैना शतक (101) लगाकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे। इसके बाद भारत ने 2018 एशिया कप में अपने 26 रनों से हांगकांग पर जीत हासिल की थी।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 77 टी-20 अंतर मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 36 में पहले बल्लेबाजी और 41 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। भारत ने इस मैदान पर पांच मैचों में तीन जीते हैं और दो गंवाए हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल के नाम है। न्यूजीलैंड के गुप्टिल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली थी।
हांगकांग ने अजेय रहते मुख्य दौर में बनाई जगह
एशिया कप क्वालीफायर्स में हांगकांग क्रिकेट टीम अजेय रही। उन्होंने अपने पहले मैच में सिंगापुर को आठ रनों से हरा दिया। वहीं दूसरे और तीसरे मुकाबले में हांगकांग ने कुवैत और UAE को आठ-आठ विकेट से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। कुवैत अपने तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही। UAE ने एक मैच में जीत दर्ज की जबकि सिंगापुर एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी।