Page Loader
एशिया कप 2022 फाइनल: टॉस जीतकर पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान करेगी पहले गेंदबाजी (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

एशिया कप 2022 फाइनल: टॉस जीतकर पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Sep 11, 2022
07:06 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमें फाइनल से पहले बीते शुक्रवार को भिड़ी थीं जिसमें श्रीलंका ने आसान जीत हासिल की थी। श्रीलंका 2014 तो वहीं पाकिस्तान 2012 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने की कोशिश में है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना और दिलशान मदुशंका।

प्रदर्शन

एशिया कप में श्रीलंका ने पांच जबकि पाकिस्तान ने दो खिताब जीते हैं

एशिया कप के अब तक के इतिहास में श्रीलंका दूसरी सबसे सफल टीम है। श्रीलंकाई टीम ने पांच बार यह खिताब जीता है। उनसे ज्यादा सिर्फ भारत (7 बार) यह खिताब जीतने में सफल रहा है। पाकिस्तान सिर्फ दो बार (2000 और 2012 में) एशिया कप जीत सका है। इसके अलावा पाकिस्तान दो बार उपविजेता (1986 और 2014) भी रहा है। पिछले दो एशिया कप संस्करणों में पाकिस्तान ने निराश किया था और फाइनल में अपनी जगह नहीं बनाई थी।

आंकड़े

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक सात टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से चार में उन्हें जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने तीन जीत इस टूर्नामेंट में ही हासिल की हैं। पाकिस्तान ने इस मैदान पर सबसे अधिक 31 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 18 में उन्हें जीत मिली है और 13 में हार का सामना करना पड़ा है।

हारिस रौफ

रौफ पूरे कर सकते हैं 50 विकेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रौफ ने अब तक खेले 40 मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं और अपने 50 विकेट पूरे करने के करीब हैं। यदि वह तीन विकेट लेते हैं तो इस फॉर्मेट में 50 विकेट पूरे करने वाले पाकिस्तान के नौवें गेंदबाज बनेंगे। मोहम्मद रिजवान ने अब तक 1,888 रन बनाए हैं और रनों के मामले में क्रिस गेल (1,899), रॉस टेलर (1,909) और जेपी डुमिनी (1,934) से आगे निकल सकते हैं।