Page Loader
एशिया कप 2022 फाइनल: पाकिस्तान को मिला 171 रनों का लक्ष्य, राजपक्षे ने लगाया शानदार अर्धशतक
भानुका राजपक्षे ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

एशिया कप 2022 फाइनल: पाकिस्तान को मिला 171 रनों का लक्ष्य, राजपक्षे ने लगाया शानदार अर्धशतक

लेखन Neeraj Pandey
Sep 11, 2022
09:22 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 के फाइनल नें श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 170/6 का स्कोर खड़ा किया है। शुरुआत में ही तीन झटके लगने के बावजूद श्रीलंका ने मजबूत स्कोर खड़ा किया है। श्रीलंका की ओर से भानुका राजपक्षे (71*) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए हारिस रौफ ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। आइए जानते हैं कैसी रही श्रीलंका की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

श्रीलंका के लिए अच्छी नहीं रही शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 36 रनों तक उन्हें तीन झटके लग चुके थे। अब तक शानदार फॉर्म में चल रही श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी अहम मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकी। पावरप्ले में श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए थे।

विकेट

पावरप्ले के बाद भी गिरे श्रीलंका के विकेट

पावरप्ले समाप्त होने के बाद भी श्रीलंका को राहत नहीं मिली और उन्हें आठवें ओवर में चौथा और नौवें ओवर में पांचवां झटका लग गया था। धनंजया डिसिल्वा ने 21 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलते हुए श्रीलंका को शुरुआती झटकों से थोड़ी राहत दिलाई थी। कप्तान दसुन शनाका कुछ खास नहीं कर सके और केवल दो रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

हसरंगा और राजपक्षे

हसरंगा और राजपक्षे के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

58 के स्कोर पर पांच विकेट गिर जाने के बाद राजपक्षे और वनिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हसरंगा ने 21 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहे। 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हसरंगा के रूप में श्रीलंका को छठा झटका लगा था।

भानुका राजपक्षे

राजपक्षे ने लगाया शानदार अर्धशतक

राजपक्षे ने दबाव के बीच शानदार पारी खेली और 45 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। राजपक्षे ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए श्रीलंका को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए हारिस रौफ सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इफ्तिखार अहमद ने तीन ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया। नसीम शाह और शादाब खान को भी एक-एक विकेट मिले।