LOADING...
एशिया कप: बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने बनाई सुपर-4 में जगह, बने ये रिकॉर्ड्स
अफगानिस्तान ने जीता लगातार दूसरा मुकाबला (तस्वीर: ट्विटर/@ACBofficials)

एशिया कप: बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने बनाई सुपर-4 में जगह, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Aug 30, 2022
10:40 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने मोसाद्देक होसैन (48*) की बदौलत 127/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान (43*) की बदौलत मुकाबला अपने नाम किया। जादरान ने अपनी पारी में केवल 17 गेंदों का सामना किया था। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह अफगानिस्तान ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 53 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। मोसाद्देक ने नाबाद 48 रन बनाते हुए बांग्लादेश को 127 के स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को भी शुरुआती झटका लगा था। हालांकि, नजीबुल्लाह ने छह छक्के लगाते हुए नाबाद 43 रन बनाए और इब्राहिम जादरान (42*) के साथ अफगानिस्तान को जीत दिलाई।

शाकिब अल हसन

शाकिब ने खेला अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 मुकाबले खेलने वाले तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने हैं। शाकिब से पहले महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम यह कारनामा कर चुके हैं। कुल मिलाकर वह इस फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बने हैं। महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 120 मैच खेले हैं। मुशफिकुर अपने करियर में 101 मुकाबले खेल चुके हैं।

राशिद खान

राशिद ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 22 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम किए। राशिद के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 114 विकेट हो चुके हैं और वह इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने टिम साउथी को पीछे छोड़ा है जिन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 114 विकेट हासिल किए हैं। इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट शाकिब (122) ने लिए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

मुजीब ने अपने चार ओवर में केवल 16 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर में उनके नाम 43 विकेट हैं।