Page Loader
भारत की लिमिटेड ओवर्स टीम में नहीं आ सकेंगे अश्विन, टीम में नहीं होंगे फिट- गावस्कर

भारत की लिमिटेड ओवर्स टीम में नहीं आ सकेंगे अश्विन, टीम में नहीं होंगे फिट- गावस्कर

लेखन Neeraj Pandey
Feb 21, 2021
05:54 pm

क्या है खबर?

सीनियर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में टी-20 विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। पूर्व महान भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर का मानना है कि अब अश्विन भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स टीम में वापसी नहीं कर सकेंगे क्योंकि वह वर्तमान टीम में फिट नहीं होंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

लिमिटेड ओवर्स टीम में वापसी नहीं कर सकेंगे अश्विन- गावस्कर

इंडिया टुडे के मुताबिक गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि वह भारत की लिमिटेड ओवर्स टीम में वापसी नहीं कर सकेंगे क्योंकि भारत को नंबर-7 पर हार्दिक पंड्या के रूप में एक ऑलराउंडर मिल गया है।" गावस्कर ने आगे कहा कि पंड्या के अलावा टीम में रविंद्र जडेजा भी हैं और इसके बाद तीन गेंदबाजों को उतारा जाएगा तो अश्विन की जगह नहीं बन पाएगी।

बयान

छह साल और टेस्ट खेल सकते हैं अश्विन- गावस्कर

गावस्कर ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता है कि वर्तमान समय में वह लिमिटेड ओवर्स टीम में फिट होंगे और इसी कारण वह अगले छह साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।"

जुलाई 2017

जुलाई 2017 से अश्विन ने नहीं खेला है लिमिटेड ओवर मुकाबला

सीनियर स्पिनर अश्विन ने जुलाई 2017 से भारत के लिए कोई लिमिटेड ओवर मुकाबला नहीं खेला है। अश्विन लगातार टेस्ट टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। जब अश्विन टीम से बाहर हुए थे तब युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी भारत की लिमिटेड ओवर्स में पहली पसंद थे। हालांकि, अब ये जोड़ी भी टूट गई है और चहल के साथ रविंद्र जडेजा मैदान में दिखते हैं।

लिमिटेड ओवर करियर

ऐसा रहा है अश्विन का लिमिटेड ओवर्स करियर

2010 में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के साथ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक 111 वनडे और 46 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 150 विकेट हासिल किए हैं और 675 रन बनाए हैं। टी-20 में अश्विन ने 52 विकेट हासिल किए हैं और 123 रन बनाए हैं। वनडे में अश्विन ने एक अर्धशतक भी लगाया है। वनडे में अश्विन की इकॉनमी 4.92 और टी-20 में 6.98 की रही है।

IPL

IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं अश्विन

पिछले तीन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन की बात करें तो अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इन तीन सीजनों में खेले 43 मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं। पिछले दो सीजन में अश्विन की इकॉनमी लगातार आठ से कम की रही है। खास तौर से पिछले सीजन उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम रही थी।