अश्विन ने लिया तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट, पिता-पुत्र को आउट करने लेने वाले पहले भारतीय बने
क्या है खबर?
विंडसर पार्क में जारी पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कारनामा किया है।
उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल (12) का विकेट चटकाया और इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र के विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि अश्विन तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को भी आउट कर चुके हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
डेब्यू
अपने पहले टेस्ट में अश्विन ने किया था शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट
अश्विन ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में दिल्ली में किया था।
अपने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में उन्होंने महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को LBW किया था। उस पारी में चंद्रपॉल अर्धशतक बनाने से चूक गए थे और 47 रन बनाकर भारतीय स्पिनर का शिकार बने थे।
उस टेस्ट में अश्विन ने कुल 9 विकेट (3/81 और 6/47) लिए थे। भारत ने वो टेस्ट 5 विकेट से जीता था।
अश्विन
अश्विन ने पहले सत्र में लिए 2 विकेट
पहले टेस्ट के पहले सत्र के दौरान अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने लंच की घोषणा तक 10 ओवर में 25 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने तेजनारायण के अलावा विपक्षी कप्तान क्रैग ब्रेथवेट (20) को आउट किया।
वेस्टइंडीज ने लंच तक 4 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं।
अश्विन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 60 से अधिक टेस्ट विकेट ले लिए हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 470 से ज्यादा विकेट लिए हुए हैं।
शिवनारायण
वेस्टइंडीज से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं शिवनारायण
वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 164 टेस्ट मैच खेलने वाले शिवनारायण ने 51.37 की औसत के साथ 11,867 रन बनाए थे। टेस्ट में उन्होंने 30 शतक और 66 अर्धशतक लगाए थे।
वह वेस्टइंडीज की ओर से ब्रायन लारा (11,912) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा उन्होंने 268 वनडे मैचों में 41.60 की औसत के साथ 8,778 रन बनाए थे। वनडे में वह 11 शतक और 59 अर्धशतक लगाए थे।
तेजनारायण
तेजनारायण ने अपने युवा करियर में किया है प्रभावित
27 वर्षीय तेजनारायण ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2022 में खेला था। उन्होंने अब तक 12 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 465 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 42.27 की रही है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं।
उनके बल्ले से 1 दोहरा शतक भी निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 207 रन नाबाद है।