विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए अश्विन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर कैसा है?
बीते बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है। अश्विन को टीम में चुना जाना बोर्ड का चौंकाने वाला निर्णय रहा, क्योंकि उन्होंने 2017 के बाद से कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। आइए अश्विन के टी-20 करियर पर नजर डालते हैं।
अश्विन को लेकर क्या बोले चयनकर्ता?
टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा, "अश्विन IPL में नियमित रूप से खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जब आप विश्व कप में जाते हैं, तो आपको एक ऑफ स्पिनर की जरूरत होती है। सभी का मानना है कि UAE में विकेट धीमे हो जाएंगे क्योंकि वहां IPL भी खेला जाएगा। ऐसे में ऑफ स्पिनर सफल हो सकते हैं।" उन्होंने कहा कि आश्विन ने IPL में अच्छा प्रदर्शन किया है इसीलिए उनका चयन हुआ है।
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं अश्विन
अश्विन ने टी-20 विश्व कप में 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.70 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। इस बीच वह किफायती (इकॉनमी रेट- 6.18) भी रहे हैं। अश्विन टी-20 विश्व में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अनुभवी अश्विन ने अपना आखिरी विश्व कप 2016 में खेला था, जहां उन्होंने पांच मैचों में चार विकेट अपने नाम किए थे।
भारत के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन
अश्विन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 46 मैच खेले हैं, जिसमें 22.94 की औसत से 52 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.97 का रहा है। वह युजवेंद्र चहल (63) और जसप्रीत बुमराह (59) के बाद भारत के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 31* के सर्वोच्च स्कोर से 123 रन बनाए हैं। अश्विन ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
IPL में छठे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन
अश्विन का IPL करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक लीग में 159 मैच खेले हैं, जिसमें 27.68 की औसत और 6.90 की इकॉनमी रेट से 139 विकेट ले लिए हैं। वह IPL में फिलहाल छठे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। IPL 2020 में अश्विन ने 15 मैचों में 3/29 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 13 विकेट लिए थे। वहीं IPL 2021 के स्थगित होने से पहले अश्विन ने पांच मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया था।