लॉर्ड्स के लिए अश्विन को किया गया था तैयार, इस वजह से नहीं खेले थे मुकाबला
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को लॉर्ड्स में टेस्ट मुकाबला हराया था। इस मैच में भारत ने चार तेज गेंदबाजों और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मौका दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिलने पर काफी बहस चल रही है।
अब खुद अश्विन ने खुलासा किया है कि वह लॉर्ड्स टेस्ट खेलने के लिए तैयार थे और अंतिम मिनटों में वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए थे।
खुलासा
मैच से पहले बोला गया था तैयार रहना- अश्विन
अश्विन ने अपने यूट्यूब शो 'Kutti Story' में फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ बातचीत के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, "मैच से पहले मुझसे कहा गया था कि गर्मी पड़ सकती है तो तुम इसके लिए तैयार रहना दोस्त। तुम शायद खेल सकते हो। सुबह के समय नाश्ता करने के लिए जब हम आए तो बारिश शुरु हो चुकी थी। क्यों मुझे केवल उम्मीद देते हैं जब इसका अंत निराशा में ही हो।"
विराट कोहली
कोहली ने भी दी थी अश्विन के बारे में ऐसी ही जानकारी
लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि हमने 12 लोगों की टीम ग्रुप में घोषित की थी और अश्विन इसका हिस्सा थे।
उन्होंने आगे कहा था, "पिच और परिस्थितियों को देखने और यह सोचने के बाद कि एक चौथा तेज गेंदबाज आक्रमण करने के लिए हमारे लिए कितना शानदार हो सकता है हमारे लिए ये टीम चुनना सबसे सही विकल्प था।"
तेज गेंदबाजी
पहले दो टेस्ट मैचों में रहा है भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा रहा है। भारत ने दोनों टेस्ट में चार तेज गेंदबाज उतारे थे। दोनों टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजो ने ही भारत के लिए पूरे 20 विकेट झटके हैं।
इतिहास में केवल दूसरी बार लगातार दो टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स ने कोई विकेट नहीं लिया है। पहली बार 1989/90 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स को विकेट नहीं मिला था।
सीरीज
भारत ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त
16 अगस्त को समाप्त हुए लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। सीरीज के पहले मैच में भारत जीत की ओर अग्रसर था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला ड्रॉ रहा था।
सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से हेडिंग्ले में होना है। वहीं चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 02 सितंबर (केनिंग्टन ओवल) और 10 सितंबर (मैनचेस्टर) से खेला जाएगा।