क्रुणाल पांड्या के 'रिटायर हर्ट' के फैसले पर आर अश्विन ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में आज (16 मई) मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 173 रन बनाए।
मार्कस स्टोइनिस ने 47 गेंदों पर 4 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन की तूफानी पारी खेली।
वहीं LSG के कप्तान क्रुणाल पांड्या 49 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए, जिस पर रविचंद्रन अश्विन ने सवाल उठाया।
सवाल
अश्विन ने किया सवाल
शुरुआती 3 विकेट जल्दी खोने के बाद पांड्या ने स्टोइनिस के साथ LSG की पारी को संभाला।
पांड्या और स्टोइनिस के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। क्रुणाल अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके।
16वें ओवर में क्रुणाल मैदान से बाहर चले गए, बल्लेबाजी के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी।
क्रुणाल के इस फैसले पर अश्विन ने ट्वीट कर सवाल किया, 'रिटायर्ड आउट?'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Retired out? #LSGvsMI #KrunalPandya
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) May 16, 2023