टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले अश्विन बोले- मैं गलती से क्रिकेटर बन गया
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में हैं। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में वह बल्ले और गेंद से टीम के लिए उपयोगी योगदान दे रहे हैं। इस बीच डे-नाइट टेस्ट में 400 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले अश्विन ने खुलासा किया है कि उन्होंने क्रिकेटर बनने के बारे में कभी सोचा नहीं था। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
मैं गलती से क्रिकेटर बन गया- अश्विन
अश्विन ने बताया कि उन्होंने कभी क्रिकेटर बनने और भारत का प्रतिनिधित्व करने के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने इस बारे में BCCI टीवी से कहा, "मैं गलती से क्रिकेटर बन गया हूं। मैं एक क्रिकेट प्रशंसक रहा हूं जो कि एक क्रिकेटर बन गया। मैं यहां पर अपने सपने को जी रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत की जर्सी को पहनूंगा और देश के लिए खेलूंगा।"
उम्मीद नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलूंगा- अश्विन
दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन ने कहा कि उनको उम्मीद नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, "जब मैं IPL से वापस आया तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया में खेल पाऊंगा। यह सब कुछ एक गिफ्ट है। जिस खेल को मैंने चाहा उसने मुझे बहुत कुछ वापस दिया है।" बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 12 विकेट लेकर आश्विन सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर रहे थे।
मैं 400 विकेट लेने की खुशी को बयां नहीं कर सकता- अश्विन
अश्विन ने बताया कि पिछले तीन महीने उनके लिए काफी शानदार रहे हैं। 34 वर्षीय अश्विन ने 400 विकेट लेने के बारे में बताया, , "हम काफी दबाव में थे इसीलिए शुरू में मेरा ध्यान इस पर नहीं था। लेकिन जब जोफ्रा ने DRS लिया तब मुझे अहसास हुआ कि 400 विकेट ले लिए गए हैं। इसके बाद पूरा स्टेडियम खड़े होकर ताली बजा रहा था। मैं उन भावनाओं को बयां नहीं कर सकता हूँ।"
400 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय बने अश्विन
अश्विन ने अपने 77 वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए। उन्होंने भारत की ओर से सबसे कम मैचों में यह कारनामा किया है। उनसे तेज 400 विकेटों का आंकड़ा सिर्फ मुरलीधरन ने छूआ है, जिन्होंने सिर्फ 72 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था। वह 400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) के बाद केवल चौथे भारतीय गेंदबाज हैं।
अश्विन ने पूरे किए 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट
मोटेरा टेस्ट में अश्विन ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। वह (603) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल पांचवें भारतीय गेंदबाज बने। वह कुंबले (956), हरभजन (711), कपिल देव (687) और जहीर खान (610) के एलीट ग्रुप में शामिल हुए।