स्टीव स्मिथ को टेस्ट में 2 बार शून्य पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे दूसरे टेस्ट के पहले सेशन में शानदार गेंदबाजी की है। अश्विन ने लंच से ठीक पहले तीन गेंदों में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बड़े विकेट हासिल किए। दूसरी बार अश्विन ने स्मिथ को टेस्ट में शून्य के स्कोर पर आउट किया है। वह दो बार स्मिथ को शून्य पर आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं।
अश्विन के खिलाफ ऐसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन
अश्विन ने सातवीं बार स्मिथ को टेस्ट में आउट किया है। वह संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक बार स्मिथ को टेस्ट में आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ टेस्ट में 713 गेंदों में 419 रन बनाए हैं। सातवीं सीरीज खेल रहे स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ दो सीरीज में 60 या उससे अधिक की औसत से रन बनाए हैं। 2020 में अश्विन ने केवल 23 गेंदों में दो बार स्मिथ को चलता किया था।