
इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने कहा- पसंदीदा खिलाड़ी 'रॉकस्टार' जडेजा को करता हूं फॉलो
क्या है खबर?
शुक्रवार रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ एश्टन एगर ने इतिहास रच दिया।
पांच विकेट लेने वाले एगर टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ बने।
मैच के बाद एगर ने बताया कि वह भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को फॉलो करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जडेजा ही उनके पसंदीदा खिलाड़ी भी हैं।
आइये विस्तार से जानते हैं कि हैट्रिक मैन एश्टन एगर ने क्या कुछ कहा।
प्रेरित
जडेजा के साथ बातचीत ने मुझे काफी प्रेरित किया- एगर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद एगर ने बताया कि भारत दौरे पर वनडे सीरीज़ के बाद रविंद्र जडेजा के साथ बातचीत ने उन्हें काफी प्रेरित किया।
उन्होंने कहा, "रविंद्र जडेजा दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मैं उनकी तरह ही क्रिकेट खेलना चाहता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "वह एक रॉकस्टार हैं। एक बेहतरीन फील्डर, जो शानदार स्पिन करता है। मैदान पर उनका आत्मविश्वास देखने लायक होता है। वह उसी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी भी करते हैं।"
रिकॉर्ड
ब्रेट ली के बाद टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ हैं एगर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली के बाद टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले एगर दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ हैं।
एगर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी की दौरान आठवें ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर हैट्रिक ली। एगर ने पहले फाफ डू प्लेसिस (24) को कैच आउट कराया।
इसके बाद एगर ने एंडीले फेहलुकवायो (00) और डेल स्टेन (00) को पवेलियन भेजकर टी-20 इंटरनेशनल में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की।
लेखा-जोखा
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहली टी-20
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ (45) और आरोन फिंच (42) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 196 रन बनाए थे।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 14.3 ओवर में 89 रनों पर ढ़ेर हो गई। टी-20 इंटरनेशनल में अफ्रीका का यह सबसे कम स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लेने वाले एश्टन एगर को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।
करियर
जानिए कौन हैं एश्टन एगर और कैसा है उनका इंटरनेशनल करियर
14 अक्टूबर, 1993 को ऑस्ट्रेलिया में जन्में एश्टन एगर ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। अपने पहले टेस्ट में 11वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए एगर ने 98 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा था।
जडेजा की तरह ही एगर दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ और निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं।
एगर ने चार टेस्ट में 195 रन और नौ विकेट झटके हैं। वहीं, एगर ने वनडे में 10 और टी-20 में 22 विकेट लिए हैं।