आशीष नेहरा ने भारतीय टीम का कोच पद ठुकराया, द्रविड़ ही पद पर रहेंगे कायम- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ का टीम के साथ कार्यकाल समाप्त हो गया है। ऐसे में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुजरात टाइटंस (GT) के कोच आशीष नेहरा के सामने कोच बनने का प्रस्ताव रखा था। नेहरा ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है और अब फिर द्रविड़ के अनुबंध को टी-20 विश्व कप तक बढ़ाया जा सकता है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
हार के बाद लिया गया था फैसला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद नेहरा को कोच बनाने के लिए संपर्क किया गया था। हालांकि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर चाहते थे कि द्रविड़ ही टी-20 विश्व कप तक टीम के कोच बने रहे। अगर द्रविड़ इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो संभावना है कि गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को भी नए अनुबंध दिए जाएंगे।
क्यों किया गया था नेहरा से संपर्क?
नेहरा IPL के 2 सीजन में GT के कोच रहे हैं। पहले सीजन टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी और दूसरे सीजन में टीम फाइनल तक पहुंची, जहां उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में BCCI ने क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट के लिए ही नेहरा को कोच बनाने का प्रस्ताव दिया था। GT के लिए इन दोनों सीजन में हार्दिक पांड्या कप्तान थे जो अब मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते नजर आएंगे।
रवि शास्त्री के बाद कोच बने थे द्रविड़
द्रविड़ साल 2021 में रवि शास्त्री के बाद भारतीय टीम के कोच बने थे। उनके कार्यकाल में टीम 3 में से 2 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट के फाइनल और 1 के सेमीफाइनल में पहुंची है। हालांकि, टीम कोई भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी। भारत को 2022 के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया।
द्रविड़ के LSG से जुड़ने की खबरें भी आई थी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL 2022 सीजन में पहली बार लीग में हिस्सा लिया था। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम के मेंटर और एंडी फ्लावर टीम के कोच थे। गंभीर और फ्लावर की देखरेख में LSG अपने शुरुआती दोनों सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रहा था। अब गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हाथ थाम लिया है। ऐसे में यह भी खबरें आई थी कि उनकी जगह द्रविड़ LSG के मेंटर हो सकते हैं।