जब आशीष नेहरा ने धोनी को दी थी गाली, गेंदबाज ने अब दी प्रतिक्रिया
एमएस धोनी ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह एक दिन इतने बड़े स्टार बनेंगे। करियर की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच मिस होने पर धोनी को आशीष नेहरा की गालियों का सामना करना पड़ा था। इस घटना का वीडियो अब भी यूट्यूब पर मौजूद है और नेहरा ने अब इस पर सफाई पेश करते हुए कहा है कि वह अपने व्यवहार को लेकर शर्मिंदा हैं।
क्या था पूरा मामला?
2005 में भारत दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम अहमदाबाद में भारत से मुकाबला खेल रही थी। नेहरा की गेंद पर शाहिद अफरीदी के बल्ले का किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर धोनी और स्लिप में खड़े राहुल द्रविड़ के बीच से निकल गई। इससे बौखलाए नेहरा ने गालियां देनी शुरु कर दी और इसके जवाब में धोनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सके। यह घटना उस समय की है जब धोनी भारत के लिए अपना सातवां मैच खेल रहे थे।
अपने व्यवहार पर गर्व नहीं करता- नेहरा
नेहरा ने TOI से बात करते हुए कहा कि लोगों को लगता है कि गाली देने की घटना विशाखापट्टनम वाले मैच की है, लेकिन वास्तव में यह घटना सीरीज़ के चौथे मैच की है जो अहमदाबाद में खेला गया था। उन्होंने आगे कहा, "मैं स्वीकार करता हूं कि मैं अपने व्यवहार को लेकर गर्व नहीं महसूस करता। भारत-पाकिस्तान मैच का प्रेशर था और उसमें मेरे द्वारा बनाया गया चांस बेकार चला गया। मैंने अपना संतुलन खो दिया था।"
पाकिस्तान ने जीता था वह मुकाबला
48 ओवरों के मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 316 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में शाहिद अफरीदी ने 23 गेंदों में 40 रन बनाकर पाकिस्तान को तेज शुरुआत दिलाई थी। शोएब मलिक (65) और इंजमाम उल हक (60*) ने अच्छी बल्लेबाजी की और पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया था। नेहरा ने नौ ओवरों में 75 रन लुटाए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
आज का दिन धोनी के लिए है खास
धोनी के लिए 05 अप्रैल की तारीख काफी खास है क्योंकि आज ही के दिन उन्होंने वनडे क्रिकेट का अपना पहला शतक लगाया था। पाकिस्तान के खिलाफ 2005 सीरीज़ में विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में धोनी ने 148 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने सचिन का विकेट जल्दी गिरने के बाद पारी को संभाला और 123 गेंदों में 148 रन बनाकर भारत का स्कोर 356/9 तक पहुंचाया था।
इस खबर को शेयर करें