एशेज 2023: इंग्लैंड में खेलते हुए कैसे हैं स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के आंकड़े?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 16 जून से एशेज सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला मुकाबला इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। 2021-22 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के पास स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं, जो अपनी बल्लेबाजी से मैच को पलट सकते हैं। ऐसे में इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड में स्मिथ के बल्ले से खूब बरसते हैं रन
इंग्लैंड की सरजमीं पर बल्लेबाजों को हमेशा परेशानी हुई है, लेकिन स्मिथ ऐसे ही टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी नहीं कहे जाते हैं। उन्हें स्विंग होती गेंदों का सामना करने में महारथ हासिल है। इंग्लिश सरजमीं पर उन्होंने 17 टेस्ट खेले हैं। इसकी 32 पारियों में 60.70 की उम्दा औसत के साथ 1,882 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन है। उन्होंने 7 शतक और 7 अर्धशतक भी जमाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 60.18 की रही है।
वार्नर के आंकड़े नहीं हैं खास
विश्व क्रिकेट में शीर्ष सलामी बल्लेबाजों की सूची में वार्नर का नाम जरूर आता है, लेकिन इंग्लैंड की सरजमीं पर उनका बल्ला खामोश रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट के अपने आखिरी दौर में है। ऐसे में उन्हें अपने पिछले प्रदर्शन को भूलाकर जोरदार वापसी करनी होगी। वार्नर ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 25.74 की औसत से 695 रन बनाए हैं। वह इस दौरान एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने 7 अर्धशतकीय पारी खेली है।
साल 2019 की एशेज सीरीज में कैसा था दोनों का प्रदर्शन?
इंग्लैंड में आखिरी एशेज सीरीज साल 2019 में खेली गई थी। इस सीरीज में स्मिथ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 110.57 की शानदार औसत के साथ 774 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए थे। वार्नर के लिए ये दौरा काफी खराब रहा था। उन्होंने 5 टेस्ट मुकाबलों में सिर्फ 95 रन बनाए थे। उनका औसत सिर्फ 9.50 का था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने वार्नर को काफी परेशान किया था और उन्हें 7 बार पवेलियन भेजा था।
कैसा रहा है स्मिथ और वार्नर का टेस्ट करियर?
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 टेस्ट खेले हैं और इसकी 171 पारियों में 60.04 की औसत से 8, 947 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 37 अर्धशतक जमाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 189 पारियों में 8,202 रन बनाए हैं। उनका औसत 45.31 का रहा है। उन्होंने 25 शतक और 34 अर्धशतक जमाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रन रहा है।