एशेज 2023: पैट कमिंस ने जो रूट को 11वीं बार किया आउट, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट ने 33 गेंदों पर 21 रन बनाए। पैट कमिंस ने उन्हें एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। कमिंस ने टेस्ट में रूट को 11वीं बार आउट किया। कमिंस की 477 गेंदों पर रूट ने 21 की औसत और 48.4 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए हैं। इनमें से 359 गेंदें तो डॉट रही है।
लियोन, स्टार्क और हेजलवुड ने 8-8 बार किया आउट
कमिंस के अलावा नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भी रूट को टेस्ट में 8-8 बार आउट किया है। लियोन की 841 गेंदों पर रूट 54.9 की औसत और 52.2 की स्ट्राइक से 439 रन बना सकें हैं। स्टार्क की 587 गेंदों पर रूट ने 38.6 की औसत और 52.6 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। हेजलवुड की 558 गेंदों पर रूट 37 की औसत और 53 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बना सके हैं।