LOADING...
एशेज 2023: मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में झटके 3 विकेट, जानिए आंकड़े
मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में 3 विेकेट चटकाए (तस्वीर: ट्विटर/@cricketcomau)

एशेज 2023: मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में झटके 3 विकेट, जानिए आंकड़े

Jul 02, 2023
09:39 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 43 रन से हराकर एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 327 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 21.3 ओवर में 3.70 की इकॉनमी से 79 रन दिए। पहली पारी में उन्होंने 17 ओवर में 88 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

प्रदर्शन

पहला टेस्ट नहीं खेले थे स्टार्क

सीरीज के पहले टेस्ट में स्टार्क प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। पिछले मुकाबले में स्कॉट बोलैंड खेलते हुए नजर आए थे। स्टॉक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 79 टेस्ट की 151 पारियों में 27.64 की औसत और 3.33 की इकॉनमी से 316 विकेट लिए हैं। इस सूची में शीर्ष पर शेन वॉर्न हैं। उन्होंने 145 टेस्ट में 2.65 की इकॉनमी से 708 विकेट अपने नाम किए थे।