Page Loader
एशेज 2023: जो रूट पिछली 4 पारियों में बना सके हैं महज 68 रन, जानिए आंकड़े
पहले टेस्ट में जो रूट ने शतक लगाया था (तस्वीर: ट्विटर/@root66)

एशेज 2023: जो रूट पिछली 4 पारियों में बना सके हैं महज 68 रन, जानिए आंकड़े

Jul 09, 2023
09:07 pm

क्या है खबर?

एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 3 विकेट हरा दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का पिछली चार पारियों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 गेंदों पर 19 रन और दूसरी पारी में 33 गेंदों पर 21 रन बनाए।

प्रदर्शन

पहले टेस्ट में रूट ने लगाया था शतक

सीरीज के दूसरे टेस्ट में रूट ने कुछ खास नहीं किया था। उन्होंने पहली पारी में 19 गेंदों पर 10 और दूसरी पारी में 35 गेंदों पर 18 रन बनाए थे। हालांकि, पहले टेस्ट में रूट ने पहली पारी में 152 गेंदों पर 118* और दूसरी पारी में 55 गेंदों पर 46 रन बनाए थे। रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 133 टेस्ट की 244 पारियों में 11,236 रन बनाए हैं।