Page Loader
एशेज सीरीज: जेम्स एंडरसन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
जेम्स एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 टेस्ट विकेट ले चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज सीरीज: जेम्स एंडरसन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े

Jun 09, 2023
11:29 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज आगामी 16 जून से शुरू होने जा रही है। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लंबे समय से विरोधियों के लिए चुनौती बने हुए हैं। आगामी सीरीज में भी एंडरसन घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आ सकते हैं। आइए एंडरसन के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंडरसन के टेस्ट आंकड़े 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एंडरसन का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। साल 2006 से 2022 तक खेले गए 35 टेस्ट की 64 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2.95 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी कर 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/47 रहा है।

रिपोर्ट

WTC चरण 2021-2023 में कैसा रहा एंडरसन का प्रदर्शन? 

एंडरसन WTC के दूसरे चरण (2021-2023) में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस चरण में उन्होंने 15 मैचों की 28 पारियों में 20.37 की औसत और 2.27 की इकॉनमी रेट के साथ 58 विकेट लिए हैं। इंग्लिश गेंदबाज ने इस दौरान 5/60 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 2 बार 5 विकेट हॉल लिए। WTC के दूसरे चरण में एंडरसन से अधिक विकेट नाथन लियोन (84), रविचंद्रन अश्विन (67) और कगिसो रबाडा (61) ने लिए।

रिपोर्ट

इंग्लैंड में कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन? 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन घरेलू परिस्थितियों में भी खासे सफल रहे हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 101 टेस्ट मैचों की 192 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 429 विकेट लिए हैं। इंग्लिश सरजमीं पर एंडरसन की टेस्ट में इकॉनमी रेट 2.80 की रही है। 72 अवे टेस्ट मैचों में उन्होंने 2.82 की इकॉनमी रेट से 234 विकेट लिए हैं। तटस्थ स्थानों पर खेले गए 6 टेस्ट में उन्होंने 2.09 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं।

रिपोर्ट

एंडरसन के टेस्ट करियर पर एक नजर 

एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 179 टेस्ट 2.79 की इकॉनमी रेट से 685 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 32 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे अधिक विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं।