
एशेज सीरीज: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, एंडरसन बाहर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों एशेज सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 6 जुलाई से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा।
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। पहले दो टेस्ट हार चुकी इंग्लिश टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं।
उंगली की चोट के कारण बाहर हुए मोईन अली की जहां वापसी हई है तो वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को बाहर किया गया है।
टीम
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइग इलेवन
ओली पोप और जोश टंग भी बाहर हुए हैं, वहीं क्रिस वोक्स और मार्क वुड को जगह मिली है।
एंडरसन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 1 विकेट लिया था। वहीं उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया था।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।