LOADING...
एशेज सीरीज 2025-26: जो रूट ने अपना 41वां टेस्ट शतक लगाया, पूरे किए 19,000 प्रथम-श्रेणी रन
रूट ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एशेज सीरीज 2025-26: जो रूट ने अपना 41वां टेस्ट शतक लगाया, पूरे किए 19,000 प्रथम-श्रेणी रन

Jan 05, 2026
12:53 pm

क्या है खबर?

एशेज सीरीज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शतक (160) लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 41वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी शतकीय पारी रही। इस बीच उन्होंने हैरी ब्रूक (84) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी भी निभाई। रूट की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 384/10 का स्कोर बनाया। आइए रूट की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

शानदार रही रूट की पारी 

इंग्लैंड ने जब 51 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए। उन्होंने सिडनी की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। रूट को ब्रूक का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी की। वह 242 गेंदों पर 160 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।

शतक 

रूट ने शतकों के मामले में पोंटिंग की बराबरी की 

रूट ने शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी की। बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 41 शतकों की मदद से 13,378 रन बनाए थे। रूट अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज बने। टेस्ट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर (51) और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (45) ने लगाए हुए हैं।

Advertisement

सूची 

इस सूची में शुमार हुए रूट 

रूट 21वीं सदी में एक एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए कम से कम 2 शतक लगाने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बने। बता दें कि पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने 2002-03 में 3 शतक लगाए थे। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 शतक अपने नाम किए थे। जोनाथन ट्रॉट ने 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एशेज सीरीज में 2 शतक जड़े थे।

Advertisement

रिकॉर्ड्स 

रूट ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स 

रूट 2021 से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 24 शतक लगा चुके हैं। इस अंतराल में रूट के बाद स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, हैरी ब्रूक और शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 10-10 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं। रूट का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 60वां शतक है। सभी प्रारूप को मिलाकर वह विश्व के छठे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ तेंदुलकर (100), विराट कोहली (84), पोंटिंग (71), कुमार संगाकारा (63) और कैलिस (62) हैं।

आंकड़े 

बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर 

टेस्ट क्रिकेट में रूट ने अपना पहला मुकाबला साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 163 टेस्ट खेले हैं और इसकी 297 पारियों में लगभग 50 की उम्दा औसत के साथ 13,900 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 41 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन रहा है। साल 2025 में इस खिलाड़ी ने 18 पारियों में 50.31 की औसत से 805 रन बनाए थे।

जानकारी

पूरे किए 19,000 प्रथम-श्रेणी रन

रूट ने इस दौरान अपने प्रथम श्रेणी करियर में 19,000 रन पूरे किए। उन्होंने 237 मैचों की 415 पारियों में 19,083 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 55 शतक भी लगाए।

Advertisement