LOADING...
एशेज सीरीज 2025-26: मेलबर्न के मैदान पर स्टीव स्मिथ का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
मेलबर्न में शानदार रहा है स्मिथ का प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एशेज सीरीज 2025-26: मेलबर्न के मैदान पर स्टीव स्मिथ का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Dec 24, 2025
11:50 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। पैट कमिंस मेलबर्न में होने वाले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे। स्मिथ का मेलबर्न में शानदार प्रदर्शन रहा है और वह आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी उम्दा पारी खेलना चाहेंगे। इस बीच स्मिथ के मेलबर्न के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

मेलबर्न में स्मिथ ने 77.87 की औसत से बनाए हैं रन  

मेलबर्न में स्मिथ के सभी 12 टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर को शुरू होने वाले मैच) के दौरान हुए हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, उन्होंने इन मैचों में 77.87 की औसत से 1,246 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 रन है। इंग्लैंड के खिलाफ स्मिथ ने 4 मेलबर्न टेस्ट में 51.40 की औसत से 257 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

आंकड़े 

मेलबर्न में 5 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं स्मिथ 

मेलबर्न में अपने पिछले टेस्ट मैच में स्मिथ ने 197 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली थी। यह इस मैदान पर उनका पांचवां टेस्ट शतक था। इस मैदान पर सिर्फ तीन अन्य बल्लेबाजों ने 5 से ज्यादा शतक बनाए हैं। जैक हॉब्स (5), मैथ्यू हेडन (6), और डॉन ब्रैडमैन (9) उनसे आगे हैं। स्मिथ उन सिर्फ 4 बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट में कम से कम 10 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Advertisement

टेस्ट करियर 

बेमिसाल रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर 

स्मिथ ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 121 मुकाबले खेले हैं और इसकी 216 पारियों में 55.97 की औसत के साथ 10,580 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 36 शतक और 44 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Advertisement

आंकड़े 

एशेज सीरीज में स्मिथ का प्रदर्शन 

स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 39 टेस्ट की 70 पारियों में 55.87 की औसत से 3,520 रन बनाए हैं। एशेज सीरीज में स्मिथ के नाम 12 शतक और 14 अर्धशतक हैं। इस बीच उन्होंने 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं। केवल जैक हॉब्स (12) और ब्रैडमैन (19) ने इस सीरीज में उनसे अधिक शतक बनाए हैं। इस बीच, 2010 के बाद से किसी अन्य बल्लेबाज ने एशेज में 5 शतक भी नहीं बनाए हैं।

Advertisement