एशेज 2023: जॉनी बेयरस्टो का ओल्ड ट्रैफर्ड में कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में चौथे टेस्ट में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1 से आगे है। बेयरस्टो का इस मैदान पर प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बेयरस्टो ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 40 की औसत से बनाए हैं रन
बेयरस्टो ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 7 पारियों में 40.00 की औसत से 280 रन बनाए हैं। उन्होंने यहां 2 अर्धशक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा है। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 59.83 की रही है। पिछली 4 पारियों में बेयरस्टो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 12, 5, 16 और 10 के स्कोर बनाए हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
एशेज सीरीज में कैसा रहा है बेयरस्टो का प्रदर्शन?
बेयरस्टो ने एशेज सीरीज में पहला मैच साल 2013 में खेला था। अब तक उन्होंने 24 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 44 पारियों में उन्होंने 28.48 की औसत से 1,225 रन बनाए हैं। वह 1 बार नॉटआउट रहे हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है। उन्होंने अब तक 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाने के साथ 50.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं।
इंग्लैंड में कैसा रहा है बेयरस्टो का प्रदर्शन?
इंग्लैंड में बेयरस्टो ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। उन्होंने यहां अब तक 54 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 92 पारियों में 6 बार नॉटआउट रहते हुए 3,284 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 38.18 की रही है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 167 रन रहा है। बेयरस्टो ने इस दौरान 6 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने घरेलू परिस्थितियों में 62.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
कैसा रहा है बेयरस्टो का टेस्ट करियर?
बेयरस्टो इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 93 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 165 पारियों में 11 बार नॉटआउट रहते हुए 5,623 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 36.51 की औसत से बल्लेबाजी की है और इस दौरान 12 शतक के साथ 24 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 167 रन रहा है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2012 में खेला था।