एशेज 2023: नाथन लियोन की अनुपस्थिति में कौन ले सकता है उनकी जगह?
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बोर्ड पर लगा दिए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप तक 278/4 रन बना लिए।
मैच के दौरान ही मेहमान टीम के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। प्रमुख स्पिनर नाथन लियोन दाएं पैर की पिंडली में चोट के चलते मैच से बाहर हो सकते हैं।
रिपोर्ट
दूसरे दिन गेंदबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे थे लियोन
लियोन की चोट की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पूरे दिन गेंदबाजी करने के लिए नहीं लौटे। स्टीव स्मिथ ने भी इस ऑफ स्पिनर की चोट के संबंध में एक चिंताजनक अपडेट दिया है।
स्मिथ ने कहा, "मैं स्पष्ट रूप से ये नहीं कह सकता कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं। लेकिन जाहिर है कि वह स्वस्थ नहीं हैं और अगर वह ठीक नहीं हुए तो यह हमारे लिए बड़ा झटका होगा।"
रिपोर्ट
टॉड मर्फी हो सकते हैं लियोन के बेहतर विकल्प
टॉड मर्फी ऑस्ट्रेलिया टीम में एकमात्र अन्य स्पिनर हैं जो आखिरी 3 टेस्ट मैचों में लियोन की जगह ले सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया लियोन के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है, लेकिन मर्फी इस अनुभवी खिलाड़ी की जगह लेने के लिए प्रमुख विकल्प हैं।
मर्फी ने इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2.56 इकॉनमी से 14 विकेट लिए थे।
हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या मर्फी लियोन की तरह प्रभाव डाल पाएंगे या नहीं।
रिपोर्ट
लॉर्ड्स टेस्ट में मैदान में उतरते ही लियोन ने हासिल किया ये मुकाम
लियोन ने लॉर्ड्स टेस्ट में मैदान में उतरने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले गेंदबाज और ओवरऑल छठे खिलाड़ी बने।
लियोन एलन बॉर्डर (153 टेस्ट) और मार्क वॉ (107) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (159) इस सूची में शीर्ष पर हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (106) और इंग्लैंड के मौजूदा मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (101) भी सूची में हैं।
रिपोर्ट
लियोन के नाम दर्ज हैं एशेज में 100 से अधिक विकेट
लियोन ने 30 एशेज टेस्ट में 29.41 की औसत से 110 विकेट लिए हैं। वह 2 बार 5 विकेट हॉल लेने में भी कामयाब रहे।
उन्होंने मौजूदा सीरीज के शुरुआती मैच में 2 बार 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की 2 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
सक्रिय गेंदबाजों में केवल स्टुअर्ट ब्रॉड (138) और जेम्स एंडरसन (114) के पास उनसे अधिक एशेज विकेट हैं। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में पैट कमिंस (77) उनसे पीछे हैं।
रिपोर्ट
500 टेस्ट विकेट लेने के करीब हैं लियोन
लियोन अपने टेस्ट करियर में अब तक 122 मैचों में 31.00 की औसत से 496 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 23 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) के साथ 500 विकेट के क्लब में शामिल होने के करीब हैं।
उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), वॉर्न (708), एंडरसन (686), अनिल कुंबले (619), ब्रॉड (588), मैकग्रा (563) और कर्टनी वॉल्श (519) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।