Page Loader
एशेज 2023: क्या है ब्रुम्ब्रेला, जिस रणनीति से इंग्लैंड ने उस्मान ख्वाजा को किया आउट?
उस्मान ख्वाजा को ओली रॉबिन्सन ने आउट किया (तस्वीर: ट्विटर/@Prof_Cooper)

एशेज 2023: क्या है ब्रुम्ब्रेला, जिस रणनीति से इंग्लैंड ने उस्मान ख्वाजा को किया आउट?

Jun 19, 2023
12:48 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 321 गेंद में 141 रन बनाने के बाद आउट हुए। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने आउट किया। रॉबिन्सन ने जिस तरह से ख्वाजा का विकेट लिया, पूरे विश्व क्रिकेट में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। उसे 'ब्रुम्ब्रेला' (Brumbrella) कहा जा रहा है। इसका मतलब मैदान में पिच को ढकना है। आइए इसके बारे में जानें।

विकेट

जानिए कैसे ब्रुम्ब्रेला रणनिती के तहत आउट हुए ख्वाजा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने नई रणनीति के तहत विकेट के सामने छह फिल्डरों से हाफ-सर्कल को ढक दिया। ओली पोप, हैरी ब्रुक और जेम्स एंडरसन लेग-साइड में थे तो जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टोक्स ऑफ साइड पर तैनात थे। स्टोक्स चाहते थे कि ख्वाजा स्क्वायर लेग के ऊपर से शॉट मारे। ख्वाजा ने वही किया वह शॉट खेलने गए और ब्रुम्ब्रेला के जाल में फंस गए। रॉबिन्सन ने यॉर्कर गेंद डाली और वह बोल्ड हो गए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

जानकारी

क्या है ब्रुम्ब्रेला?

साल 1981 से 2001 तक जिस चीज से एजबेस्टन मैदान पर पिच को ढका जाता था, उसे ब्रुम्ब्रेला कहा जाता था। इसके कारण ही इंग्लैंड की इस रणनीति को ब्रुम्ब्रेला नाम दिया गया।

खेल

आउट होने से पहले ख्वाजा ने खेली शानदार पारी 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से पारी की शुरुआत करने आए ख्वाजा ने टिककर बल्लेबाजी की और मौका मिलने पर रन बटोरे। उन्होंने 106 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 199 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ख्वाजा ने 321 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 141 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 43.93 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां शतक रहा। उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला शतक लगाया है।

विकेट

रॉबिन्सन ने झटके 3 विकेट

रॉबिन्सन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी में 22.1 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 2.50 की इकॉनमी से 55 रन दिए और 3 विकेट झटके। रॉबिन्सन ने ख्वाजा, नाथन लियोन और पैट कमिंस को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने जून 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू के बाद से वह इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (69) लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर एंडरसन (72) और तीसरे नंबर पर ब्रॉड (68) हैं।

टेस्ट

रोमांचक हो चुका है पहला टेस्ट मैच 

मैच के तीसरे दिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 10.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी 116.1 ओवर में 386 रन पर खत्म हुई थी। इससे इंग्लैंड को 7 रन की बढ़त मिल गई। इंग्लैंड को दूसरी पारी में 28 रन पर ही 2 झटके लग गए और अभी उनकी बढ़त 35 रनों की है। ऐसे में चौथे दिन का खेल काफी अहम रहने वाला है।