एशेज 2023: मैनचेस्टर टेस्ट में 5,000 रन पूरे कर सकते हैं उस्मान ख्वाजा, जानिए उनके आंकड़े
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। फिलहाल 2-1 से बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम अगला मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अपने प्रदर्शन से मैच में अंतर पैदा करने का प्रयास करेंगे। उनके पास अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन पूरे करने का भी मौका होगा। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ख्वाजा
ख्वाजा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने एशेज 2023 में अब तक 3 मैचों में लगभग 60 की औसत के साथ सर्वाधिक 356 रन बनाए हैं। इस बीच वह 1 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनकी पिछली 6 पारियों में स्कोर क्रमशः 141, 65, 17, 77, 13 और 43 रन रहे हैं। उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (306) ने बनाए हैं।
5,000 टेस्ट रन वाले 21वें ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं ख्वाजा
ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 47.68 की औसत से 4,864 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 15 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। वह चौथे टेस्ट के दौरान अपने 5,000 रन पूरे कर सकते हैं। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 21वें बल्लेबाज बन जाएंगे। इस बीच वह रनों के मामले में बॉब सिम्पसन (4,869) को पीछे छोड़ देंगे।
इस साल फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ख्वाजा
ख्वाजा ने इस साल टेस्ट की 16 पारियों में 59.80 की औसत के साथ 897 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। सूची में दूसरे स्थान पर ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने 15 पारियों में 752 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर जो रूट और चौथे स्थान पर स्टीव स्मिथ हैं। रूट ने 11 पारियों में 607 रन और स्मिथ ने 16 पारियों में 594 रन बनाए हैं।
एशेज में कैसा रहा है ख्वाजा का प्रदर्शन?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ख्वाजा ने अब तक 17 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 41.26 की औसत से 1,238 रन बनाए हैं। इस बीच 171 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ वह 4 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड इकलौती ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ ख्वाजा ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने दूसरे सबसे ज्यादा रन 992 रन बनाए हैं।