एशेज 2023: ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्रांउड पर कैसा रहा है एंडरसन और ब्रॉड का प्रदर्शन?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्रांउड पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। ऐसे में इंग्लैंड की नजर दूसरा टेस्ट मैच जीतकर वापसी करने पर होगी। इसके लिए टीम के 2 अनुभवी और दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आइए लॉर्ड्स में दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
एंडरसन ने लॉर्ड्स में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
एंडरसन ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में 27 मुकाबले खेले हैं और 24.58 की औसत से सबसे ज्यादा 117 विकेट झटके हैं। उन्होंने इस दौरान 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/42 विकेट की रही है। ब्रॉड ने लॉर्ड्स में 70 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य गेंदबाज हैं। उनके नाम 27 टेस्ट मैचों में 27.42 की औसत से 108 विकेट दर्ज है। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
पहले टेस्ट मैच में कैसा था एंडरसन और ब्रॉड का प्रदर्शन
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ब्रॉड ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने दोनों पारियों में 3-3 विकेट झटके थे। पहली पारी में इस खिलाड़ी ने डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन को लगातार 2 गेंदों पर पवेलियन भेजा था। हांलाकि, एंडरसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उनको सिर्फ 1 ही विकेट मिल पाया था। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब कप्तान बेन स्टोक्स ने नई गेंद ली तो एंडरसन ने एक भी ओवर नहीं डाला।
एशेज सीरीज में कैसे हैं ब्रॉड के आंकड़े?
ब्रॉड ने एशेज में अब तक 36 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 66 पारियों में उन्होंने 28.74 की औसत से 137 विकेट अपने नाम किए। वह इस ऐतिहासिक सीरीज में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कुल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे इस सूची में शेन वॉर्न (195), ग्लेन मैक्ग्राथ (157) और ह्यूग ट्रंबल (141) हैं।
एशेज सीरीज में कैसे हैं एंडरसन के आंकड़े?
एशेज सीरीज में एंडरसन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। साल 2006 से 2023 तक खेले गए 36 टेस्ट की 66 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2.95 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी कर 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/47 रहा है।
700 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं एंडरसन
अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन के नाम 180 टेस्ट मैचों में 26.11 की औसत से 686 विकेट दर्ज हैं। एंडरसन क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह मौजूदा एशेज सीरीज में 700 विकेट पूरे करने वाले तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं। विकेटों की संख्या में उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800) और वार्न (708) हैं। एंडरसन ने 32 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है।