Page Loader
एशेज 2023: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं स्टीव स्मिथ, जानिए उनके रिकार्ड्स
स्टीव स्मिथ इस समय शानदार फॉर्म में हैं (तस्वीर:ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं स्टीव स्मिथ, जानिए उनके रिकार्ड्स

Jul 05, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जाना है। यह ऑस्ट्रेलिया के दिग्ग्ज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का 100वां टेस्ट होगा। वह 100 टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के 15वें और ओवरऑल 75वें खिलाड़ी बन जाएंगे। वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। डॉन ब्रेडमैन के बाद टेस्ट में सबसे शानदार औसत स्मिथ का ही है। ऐसे में उनके 100वें टेस्ट से पहले आइए इस खिलाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रन

99 टेस्ट तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं स्मिथ 

स्मिथ 99 टेस्ट मैच तक 9,000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने 175 पारियों में 59.56 की औसत से 9,113 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 32 शतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है। दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं। उन्होंने 174 पारियों में 52.27 की औसत से 8,833 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर यूनिस खान हैं। उन्होंने 176 पारियों में 8,594 रन बनाए थे।

औसत

ब्रेडमैन के बाद सबसे शानदार औसत 

टेस्ट क्रिकेट में 5,000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे शानदार औसत ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ब्रेडमैन का है। उन्होंने 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर स्मिथ हैं। उन्होंने 99 टेस्ट में 59.56 की औसत से 9,1113 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केन बैरिंगटन हैं। इस महान बल्लेबाज ने 82 टेस्ट में 58.67 की औसत से 6,806 रन बनाए हैं।

बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं स्मिथ

स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग (13,378) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। स्मिथ ओवरऑल टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 17वें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर भारत के सचिन तेंदुलकर (15,921) हैं।

कप्तान

कप्तान के तौर पर कैसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन?

टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ कप्तान के तौर पर 38 मैचों में कप्तानी की है और उन्हें 21 मुकाबले में जीत मिली है। 11 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अगर सैंड पेपर कांड नहीं होता तो स्मिथ का कप्तानी रिकॉर्ड और बेहतर होता। स्मिथ पर 12 महीनों का प्रतिबंध लगाया था और उनकी कप्तानी भी चली गई थी।