एशेज 2023: स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में 54.42 की औसत से बनाए हैं रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज सीरीज 2023 का जोरदार आगाज हो चुका है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बढ़त बना ली है और अब दूसरा मैच 28 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होना है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने पहले टेस्ट में निराश किया था। वह लॉर्ड्स में अपनी लय हासिल करने का प्रयास करेंगे।
उनका इस मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
इस बीच उनके लॉर्ड्स पर किए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
लॉर्ड्स में स्मिथ का रहा है कमाल
सक्रिय खिलाड़ियों में स्मिथ के नाम लॉर्ड्स में एक मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन हैं।
उन्होंने यहां पर 4 मैचों में 54.42 की बेहतरीन औसत से 381 रन बनाए हैं।
इस बीच उनके बल्ले से 1 दोहरा शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। लॉर्ड्स में उनके अंतिम तीन स्कोर 92, 58 और 215 रन रहे हैं।
आगामी मुकाबले में स्मिथ इस मैदान पर 500 टेस्ट रन का आंकड़ा छू सकते हैं।
लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में दोहरा शतक लगा चुके हैं स्मिथ
लॉर्ड्स में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है और स्मिथ ने इस ऐतिहासिक मैदान में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया था। उन्होंने 2015 एशेज में 215 रन बनाए थे।
वह लॉर्ड्स में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने थे।
ऑस्ट्रेलिया में उनसे पहले डब्ल्यूए ब्राउन (1938 में 206*) और सर डॉन ब्रैडमैन (1930 में 254) लॉर्ड्स में दोहरा शतक लगा चुके हैं।
औसत
लॉर्ड्स में सर्वाधिक औसत वाले मेहमान बल्लेबाज (सक्रिय) हैं स्मिथ
सक्रिय खिलाड़ियों में, स्मिथ लॉर्ड्स में सबसे बेहतरीन औसत (कम से कम 5 पारी) वाले मेहमान बल्लेबाज हैं।
उनके अलावा कोई अन्य मेहमान बल्लेबाज 50 की औसत भी नहीं छू सका है।
वर्तमान के सभी देशों के खिलाड़ियों में, स्मिथ का इस मैदान पर दूसरा सबसे बेहतर औसत है।
उनसे अच्छा औसत सिर्फ इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के नाम है, जिन्होंने 61.20 की उम्दा औसत से 306 रन बनाए थे।
अंतरराष्ट्रीय करियर
ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं स्मिथ
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 98 टेस्ट में 59.39 की औसत से 8,969 रन बनाए हैं। वह 9,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बनने के करीब हैं।
इंग्लैंड में स्मिथ ने 57.69 की औसत के साथ 1,904 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड की धरती पर अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे।
इसके अलावा वह लॉर्ड्स में अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं।