एशेज 2023: मिचेल स्टार्क को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर पोंटिंग ने जताई हैरानी
क्या है खबर?
एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को बाहर रखा गया है। इस पर अब पूर्व दिग्ग्ज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने हैरानी जताई है।
उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा हैरान था। इसमें कोई संदेह नहीं कि स्टार्क पिछले सप्ताह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे। वह 3 महीने खेल से दूर होने के बाद भी कमिंस जैसी फार्म में थे।"
बयान
इंग्लैंड ने की तेज शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने आते ही प्रहार करना शुरू किया, ऐसे में पैट कमिंस को मैदान पर काफी बदलाव करने पड़े।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे लगता है कि वे सीधे रक्षात्मक हो गए हैं। मैं शुरुआती विकल्प के रूप में डीप बैकवर्ड पॉइंट का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। जहां तक मुझे चिंता है, कमिंस की सर्वश्रेष्ठ गेंद पर वहां आसानी से रन बन जाते हैं।"