LOADING...
एशेज 2023, तीसरा टेस्ट: पैट कमिंस ने 9वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
घातक रही कमिंस की गेंदबाजी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023, तीसरा टेस्ट: पैट कमिंस ने 9वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े

Jul 07, 2023
08:51 pm

क्या है खबर?

एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी। अपने अब तक के टेस्ट करियर में उन्होंने 9वीं बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया। आइए उनके प्रदर्शन और टेस्ट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

ऐसी रही कमिंस की गेंदबाजी 

कमिंस ने हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन के आखिरी सत्र के दौरान बेन डकेट (2) और हैरी ब्रूक (3) के विकेट ले लिए थे। उन्होंने दूसरे दिन के अपने पहले ओवर में ही जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई। पूर्व इंग्लिश कप्तान रूट महज 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मोईन अली (21), मार्क वुड (24) और स्टुअर्ट ब्रॉड (7) के रूप में अन्य विकेट लिए। उन्होंने 91 रन देते हुए 6 विकेट लिए।

टेस्ट करियर 

शानदार रहा है कमिंस का टेस्ट करियर 

कमिंस ने 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने एक दशक से अधिक लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 53 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 22 की शानदार औसत से 235 विकेट झटके हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 का रहा है। उन्होंने 5 विकेट हॉल 9 बार लिया है। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की ओर से 12वें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है कमिंस का प्रदर्शन?

कमिंस को इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है। उन्होंने अब तक इंग्लिश टीम के खिलाफ 17 टेस्ट मैच में 21.18 की शानदार औसत के साथ 87 विकेट झटके हैं। यह पहला मौका है जब कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट चटकाए हों। इसके साथ-साथ यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ दूसरा 5 विकेट हॉल है। बता दें कि कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था।

पहली पारी 

इंग्लैंड की पहली पारी 237 रन पर सिमटी 

हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 237 रन बनाए। इंग्लिश टीम से कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 80 रन का योगदान दिया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जैक क्रोली ने 33 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (263/10) के आधार पर 26 रनों से पिछड़ गई थी।