
एशेज 2023: लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज बने नाथन लियोन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मुकाबला 28 जून (बुधवार) से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है।
पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन दूसरे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
आइए क्रिकेट लियोन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
क्रिकेट
इन खिलाड़ियों ने खेले हैं लगातार 100 टेस्ट मैच
लगातार 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड लियोन से पहले 5 खिलाड़ियों ने बनाया है। एलिस्टर कुक ने साल 2006 से 2018 तक लगातार 159 मैच खेले।
एलन बॉर्डर ने साल 1979 से 1994 तक लगातार 153 मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया।
मार्क वॉ साल 1993 से 2002 तक 107 टेस्ट खेले। सुनील गावस्कर 1975 से 1987 तक 106 टेस्ट खेले और ब्रेंडन मैकुलम साल 2004 से 2016 तक लगातार 101 टेस्ट में न्यूजीलैंड का हिस्सा रहे।
डेब्यू
2013 से हर टेस्ट का हिस्सा हैं लियोन
लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इसके बाद कुछ मैचों में वह टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन साल 2013 से वह लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है।
शेन वॉर्न के बाद लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल स्पिनर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिग और स्टीव वॉ के पास है। दोनों ने 168-168 टेस्ट खेले हैं।
विकेट
500 विकेट लेने के करीब हैं लियोन
लियोन ने अब तक 121 टेस्ट मैचों में 30.99 की औसत से 495 विकेट झटके हैं। उन्होंने 23 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) के साथ 500 विकेट के क्लब में शामिल होने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं।
मुथैया मुरलीधरन (800), वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (686), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (588), ग्लेन मैकग्राथ (563) और कर्टनी वॉल्श (519) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
एशेज
इंग्लैंड में चौथी एशेज सीरीज खेल रहे लियोन
इंग्लैंड में अपनी चौथी एशेज सीरीज खेल रहे लियोन ने यहां कमाल का प्रदर्शन किया है। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 14 एशेज टेस्ट में 53 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 31.16 की रही और इकॉनमी रेट 3.00 की रही। कुल मिलाकर लियोन ने इंग्लैंड की धरती पर 15 टेस्ट मैचों में 29.51 की औसत से 58 विकेट झटके हैं।
इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच लियोन ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ भी खेला है।