एशेज 2023: मिचेल स्टार्क ने लिया 14वां 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हरा दिया। हेडिंग्ले में खेले गए इस टेस्ट में मेजबान टीम ने जीत के लिए मिले 251 रन के लक्ष्य को हासिल किया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए। उम्दा गेंदबाजी के बावजूद स्टार्क अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके। इस बीच स्टार्क के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
स्टार्क ने लिया 14वां 5 विकेट हॉल
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 78 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने बेन डकेट (23), मोईन अली (5), हैरी ब्रूक (75), स्टोक्स (13) और जॉनी बेयरस्टो (5) के विकेट हासिल किए। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां 5 विकेट हॉल है। इससे पहले वह पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे और उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ स्टार्क ने लिया चौथा 5 विकेट हॉल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह स्टार्क का चौथा 5 विकेट हॉल है। उनके सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी होती आई है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ कारगर रहे हैं। अब तक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 39 पारियों में उन्होंने 26.85 की औसत से 87 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 111 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
शानदार रहा है स्टार्क का टेस्ट करियर
स्टार्क ने साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिसबेन में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 80 टेस्ट में 27.47 की औसत के साथ 323 विकेट ले चुके हैं। इस बीच उन्होंने 14 बार पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। 33 साल के स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से 5वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड ने जीता हेडिंग्ले टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मिचेल मार्श के शतक (118) की मदद से 263 रन बनाए। इंग्लैंड से वुड ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी बेन स्टोक्स के अर्धशतक (80) के बावजूद 237 रन ही बना सकी। इसके बाद 26 रनों की बढ़त हासिल करने वाली मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 224 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को ब्रूक (75) और जैक क्रौली (44) ने जीत दिलाई।