एशेज 2023, पांचवा टेस्ट: मिचेल मार्श ने पूरे किए 1,500 टेस्ट रन, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने अपने टेस्ट करियर के 1,500 रन पूरे किए हैं। उन्होंने केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे पांचवे एशेज टेस्ट के दौरान ये आंकड़ा पार किया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में मार्श महज 28 गेंदों में 16 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। आइए उनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मार्श ने 35वें टेस्ट में पूरे किए अपने 1,500 रन
मार्श ने अपने 35 टेस्ट की 60 पारियों में लगभग 28 के औसत के साथ 1,504 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 2014 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। लगभग 1 दशक लम्बे टेस्ट करियर में 181 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 45 विकेट अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 50 का रहा है मार्श का औसत
मार्श का टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 50.23 की औसत से 653 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में में मार्श के तीनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही आए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वह अब तक 18 विकेट भी ले चुके हैं, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है।
मार्श ने 4 साल बाद की है टेस्ट टीम में वापसी
एशेज 2023 में हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट के जरिए मार्श ने 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने शतक लगाते हुए 118 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 28 रनों का योगदान दिया था। मैनचेस्टर में खेले गए पिछले मैच में उन्होंने 51 और 31* रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में उन्होंने 61.00 की औसत से 244 रन बना लिए हैं।
पांचवे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई
पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पारी में सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए थे। मेजबान टीम से हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 85 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 71 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम फिलहाल 103 रन से पीछे हैं, जबकि इस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ (29*) और स्टार्क (3*) बने हुए हैं।